Home Uncategorized कल से खुल सकेगा पूरा बाजार ऑडी एवन के आधार पर खुलेगा बाजार

कल से खुल सकेगा पूरा बाजार ऑडी एवन के आधार पर खुलेगा बाजार

0
कल से खुल सकेगा पूरा बाजार ऑडी एवन के आधार पर खुलेगा बाजार

उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल ने बताया कि
अनूपशहर में शुक्रवार से आड ईवन के अनुसार खुलने वाली दुकानों के संबंध में एसडीएम अनूपशहर पदम सिंह के साथ बैठकर निम्न व्यवस्था तय हुई है। जिसके तहत प्रतिदिन मेडीकल स्टोर, पैथोलोजी, किराना, खाद बीज,पशुआहार, कीटनाशक दवा, आटा चक्की, मिठाई व कचोड़ी तथा चाय की ही दुकानें खुल सकेंगीं। लेकिन मिठाई व कचौड़ी की दुकानों से होमडिलीवरी ही की जायेगी वहां खाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त रोड़ी बदरपुर, बिल्डिंग मैटेरियल तथा कृषि यंत्र व इसके साथ की लोहे वाली दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को खुलेंगी। नाई, सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिनेमाहाल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगें। दुकानें एक दिन एक साइड की व दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकानें खुलेंगी। जिसका निर्धारण अलीगढ़ बस स्टैंड की ओर से दायां व बायां मानकर किया जा रहा है। शुक्रवार को बायी ओर की दुकानें तथा शनिवार को दायीं ओर की दुकानें खुंलेंगी। इसी प्रकार आगे के दिनक्रम से दुकानें खुलेगीं।
बाजार की साइडों का विवरण
1-मेन बाजार की बायीं साइड डिग्री कालेज से ब्लाक तक को माना गया है।
2-बाईपास पर बायी साइड होंडा शोरूम से इमामुद्दीन टाल वालों की टाल तक माना गया है।
3- लल्लूजी के अहाते पर सोसायटी से उमेशचंद्र जी के पैट्रोलपंप तक बायीं साईड
4-फुब्बारा चौक पर पिक्चर हाल वाली गली में अरविंद रेडियो से वाल्मीकि मंदिर वाली साइड बायी साइड मानी जायेगी
5- इमलीबाजार में कुंवर टाल वालों की कपड़ा वाली दुकान से हनुमान गली तक की साईड बायी साईड मानी जायेगी
6- मंडी के पीछे से मोहन गिफ्ट सेंटर से अहारगेट तक वाली साइड बायीं साईड मानी जायेगी
7-बाजार देहलीदरवाजा में बिट्टू खल वालों से सीधे बाईपास रोड तक की साइड बांयी साइड मानी जायेगी
8-सब्जी मंडी के पीछे भक्तलोक इलेक्ट्रॉनिक्स वाली साईड से वीरसिंह हलवाई की दुकान तक बायीं साइड मानी जायेगी।
9-मेंहदी बाले बाग में अशोक टेलर वाली साइड बायीं साइड मानी जायेगी
10- बुलंदशहर बस स्टैंड से अहार रोड पर ललिता माता मंदिर होते हुए जनता अल्ट्रासाउंड वाली साइड बांयी साईड मानी जायेगी। बायीं साइड के सामने वाली साईड को दायीं साइड माना जायेगा
आड ईवन के तहत शुक्रवार, रविवार, मंगलवार, को बायीं साइड की दुकानें तथा शनिवार, सोमवार व बुधवार को दायीं साइड की दुकानें खुलेंगीं।
सब्जी मंडी में दुकानें आड ईवन.के अनुसार नंबर के आधार पर खुलेंगीं। दुकानों का नंबर आज सांय तक प्रशासन द्वारा तय कर दिया जायेगा
मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करना दुकानदार व ग्राहक दोनों को अनिवार्य होगा।
दुकान खुलने का समय सुबह आठ बजे सांय पांच बजे तक का होगा
प्रतिदिन सांयकाल सात बजे से सुबह सात बजे तक पूरी तरह लाकडाउन लागू है। इस दौरान बिना उचित कारण के सड़क पर मिलने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कारवाई करेगा।