Home Main Slide आज दोपहर 1 बजे योग पर चर्चा

आज दोपहर 1 बजे योग पर चर्चा

0

आज दोपहर 1 बजे योग पर चर्चा कन्नौज जनपद के प्रबुद्ध जनों से माननीय राज्यमंत्री नीलिमा कटियार जी करेंगी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ।

आज दोपहर 1 बजे योग पर चर्चा कन्नौज जनपद के प्रबुद्ध जनों से माननीय राज्यमंत्री नीलिमा कटियार जी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करेंगी।
कॉन्फ्रेंस में चर्चा का विषय , योग से इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं, जिला अध्यक्ष बीजेपी कन्नौज श्री नरेंद्र राजपूत जी ने बताया की नियमित योग करने से इम्यून सिस्टम (Immune System) को बेहतर बनाया जा सकता है. इम्यूनिटी ही हमें संक्रमण, वायरल से बचाने में मदद करती है. अगर हमारी इम्यूनिटी (Immunity) अच्छी है तो हम किसी भी वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial Infection) से बच सकते हैं.
आज मन की बात में पीएम ( PM Modi ) ने लोगों से योग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। जिस को संज्ञान में लेते हुए श्री मती नीलिमा कटियार (राज्य मंत्री ), के साथ माननीय श्री सुब्रत पाठक जी ( सांसद कन्नौज ) , श्री मती अर्चना पांडेय ( विधायक , पूर्व मंत्री ), श्री नरेन्द्र राजपूत ( जिला अध्यक्ष कन्नौज ) , श्री कैलाश दोहरे ( विधायक ) , महेंद्र सिंह राजपूत (कार्यकारी अधिकारी महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप) कल 1 जून को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़कर ज़ूम अप्प के द्वारा योग पर चर्चा करेंगें।