Home Main Slide आज केबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ जी ने जिला बुलंदशहर के कार्यकर्ताओ से की बैठक

आज केबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ जी ने जिला बुलंदशहर के कार्यकर्ताओ से की बैठक

0
आज केबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ जी ने जिला बुलंदशहर के कार्यकर्ताओ से की बैठक

दिनांक 3 जून को जिला बुलंदशहर में एक ऑनलाइन रैली का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में ऊतर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ जी रहे जिन्होंने मोदी सरकार 2 के 1 बर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मोदी सरकार 1 पर भी प्रकाश डाला जिस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय गुजर जी ने तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया जी ने की और कार्यक्रम संयोजक शरद त्रिवेदी जी रहे तथा इस बैठक में अंत मे जिले से 5 लोगो ने माननीय मंत्री जी से बात की और जिले की समस्याओ से अवगत कराया जिसमे अनूपशहर नगर से अभय गर्ग जी ने अपनी बात माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी जिस पर माननीय मंत्री जी ने तत्काल रूप से संज्ञान लेकर समस्याओ का समाधान कराया माननीय मंगरी जी ने बोला की बो हमेशा कार्यकर्ताओ के लिए आधी रात भी हाजिर है माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन के बीच मे ही नगर अनूपशहर और समस्त जिले का हाल जाना कार्यकर्ताओ को अपनी तरफ से ही संबोधित करते हुए अनूपशहर नगर से हर्षित गर्ग ,पवन कुमार रामकिशन लोधी राजा तेवतिया, से हाल चाल जाना कार्यक्रम का संयोजन आई टी विभाग जिला बुलंदशहर की टीम ने किया राम किशन लोधी , हर्षित गर्ग, राजा तेवतिया, आनंद चौधरी ने किया बैठक में जिले से लगभग 150 लोगो की संख्या रही।
अनूपशहर से हर्षित गर्ग की रिपोर्ट