Home Uncategorized नेहरू नगर वार्ड स्थित वन विभाग व सूचना विभाग में रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा अमिता वर्मा के नेतृत्व में थर्मल स्केनिंग की गयी साथ ही अपील और होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।

नेहरू नगर वार्ड स्थित वन विभाग व सूचना विभाग में रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा अमिता वर्मा के नेतृत्व में थर्मल स्केनिंग की गयी साथ ही अपील और होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।

0
नेहरू नगर वार्ड स्थित वन विभाग व सूचना विभाग में रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा अमिता वर्मा के नेतृत्व में थर्मल स्केनिंग की गयी साथ ही अपील और होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।

पत्रकार- शिवम् सिंह
मो.9670043051

👆बाराबंकी।
नेहरू नगर वार्ड स्थित वन विभाग व सूचना विभाग में रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा अमिता वर्मा के नेतृत्व में थर्मल स्केनिंग की गयी साथ ही अपील और होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।
स्वयं सेवक अब्दुल खालिक व अभिमन्यु के सेवा भाव की सभी ने तारीफ की। नेहरू नगर वार्ड को रेडक्रास ने कोविड 19 के जागरूकता व सुरक्षा की दृष्टि से आदर्श वार्ड बनाने के निर्णय के साथ ही स्वयं सेवको ने हर रोज घर घर जाकर जागरूकता कार्य टीम लीडर अमिता वर्मा के नेतृत्व में आरम्भ किया था।
प्रदीप सारंग सचिव रेडक्रास ने बताया कि कई फोन वन विभाग कर्मियों के आये और इनकी तारीफ की गई।