छोटी काशी नगर अनूपशहर में गंगा सप्तमी के दिन यानी आज कुछ लोगो ने घर पर खीर बनाकर माँ गंगा जी का भोग लगाकर माँ गंगा जी का जन्मोत्सव मनाया आज के दिन प्रतिवर्ष अनूपशहर में बहुत ही धूमधाम से गंगा सप्तमी महोत्सव मनाया जाता है परन्तु 2 वर्ष से कोरोना महामारी के चलते ये पर्व आयोजित नही हो पा रहा है ओआरन्तु लोग अपने अपने घर पर ही भोग बनाकर माँ गंगा जी का भोग लगाते है इस अवसर पर विकास गर्ग , मनीष गर्ग , जितेंद्र वार्ष्णेय , पंकज रॉयल , नीरज रॉयल , देवेश गोयल, अखिल पाठक , राजकुमार उर्फ रज्जो , मोहित गर्ग , हर्षित गर्ग , तनीषा गर्ग , तरुषि गर्ग ,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
अनूपशहर से हर्षित गर्ग की रिपॉर्ट