Home International जाने दुनिया के टॉप 10 कोरोना संक्रमित देश, भारत का स्थान…

जाने दुनिया के टॉप 10 कोरोना संक्रमित देश, भारत का स्थान…

0
जाने दुनिया के टॉप 10 कोरोना संक्रमित देश, भारत का स्थान…

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते दुनिया थम सी गई है। विश्व स्तर पर कई देशों में लॉकडाउन है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अमेरिका में कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर स्पेन है।

आश्चर्यजनक रूप से रूस इस फेहरिस्त में तेजी से आगे बढ़ा है और यहां पर संक्रमण के 2 लाख 32 हजार से ज्यादा मामले के साथ तीसरे स्थान पर है। वल्र्डोमीटर्स के मुताबिक, भारत दुनिया का बारहवां सर्वाधिक संक्रमण वाला देश है। हालांकि यहां पर मौतें अपेक्षाकृत काफी कम है। भारत में संक्रमण के मामले 70 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 2300 को पार कर चुकी है। आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि हम इस वैश्विक महामारी के संकट में कहां खड़े हैं।  

 दुनियाभर में कोरोना का कहर बरपा हुआ है, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। 22 जनवरी से लेकर अब तक दुनियाभर में 2 लाख 88 हजार 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ-साथ दुनियाभर के चिकित्सा संपन्न देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल अगले कुछ महीनों तक वैक्सीन की उपलब्धता नहीं दिख रही है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। मंत्रालय की ओर से रोजाना इससे संक्रमित होने वालों के आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं। जिनकी मौत हो रही है वो नंबर भी बताए जा रहे हैं, जितने बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं वो नंबर भी जारी किए जा रहे हैं जिससे इससे संक्रमित होने वालों का हौसला बढ़ सके और वो भी इस संक्रमण से लड़ सकें।