उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को 600 से कम एक्टिव केस वाले 55 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से सशर्त ढील देने की घोषणा की थी जबकि सोमवार को इन जिलों की फेहरिस्त में छह और जिलों का नाम जुड़ गया है। अब मंगलवार से 61 जिलों को अब पाबंदियों से राहत मिलेगी। यहां दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि कोरोना के कम होते संक्रमण दर के मद्देनजर रविवार को 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। ताजा स्थिति के अनुसार सोनभद्र, देवरिया बागपत, प्रयागराज, बिजनौर और मुरादाबाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है। ऐसे में अब इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे। वर्तमान में 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है। पिछले 24 घंटो में राज्य में कोरोना की पाजिटिविटी दर घटकर अब मात्र 0.5 फीसदी रह गयी है वहीं स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या के मद्देनजर रिकवरी रेट 96.6 प्रतिशत हो चुका है। इस दौरान राज्य में कोरोना के 1497 नये मामले सामने आये है वहीं इस अवधि में 5491 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 37,044 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें सबसे अधिक संख्या लखनऊ और मेरठ के मरीजों की है। अब तक कुल 16 लाख 37 हजार 944 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।