Home Main Slide गोदरेज कंपनी ने नया एमडी बनाया

गोदरेज कंपनी ने नया एमडी बनाया

0
गोदरेज कंपनी ने नया एमडी बनाया

गोदरेज कंपनी ने अपना नया एमडी निसाबा को बनाया है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी निसाबा भारत की टॉप बिजनेस वुमन में शुमार हैं. गोदरेज परिवार की छोटी बेटी निसाबा फोर्ब्स सहित दुनिया भर की तमाम बिजनेस मैगजीन में अपनी जगह बना चुकी हैं. अपनी तमाम खासियतों से उन्हें कंपनी ने इतने बड़े पद की जिम्मेदारी दी है.