Home National 5G नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल, यूपी पुलिस को दिए गए कार्रवाई के निर्देश

5G नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल, यूपी पुलिस को दिए गए कार्रवाई के निर्देश

0
5G नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल, यूपी पुलिस को दिए गए कार्रवाई के निर्देश


MDEGNEWS 10/05/2021
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना के संक्रमण काल में कुछ शरारती तत्व अफवाहें और भ्रांतियां फैलाकर उत्तर प्रदेश में व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश भी कर रहे हैं। इन दिनों 5-जी नेटवर्क के ट्रॉयल को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के भ्रामक संदेश वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस अब कठोर कार्रवाई करेगी। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के एसपी को अफवाह फैलाकर महौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में इंटरनेट मीडिया पर 5-जी टेस्टिंग के दौरान पैदा हो रही तरंगों (वेब) से कोरोना फैलने और लोगों की मौत होने के मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। सूबे के कुछ हिस्सों में 5-जी नेटवर्क ट्रायल से रेडीएशन फैल रहा है और लोगों की मृत्यु हो रही है। कुछ पोस्ट के जरिए इटली में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उनकी मृत्यु रेडिएशन से होने की बात सामने आने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।