Home National गंगा में तैरकर आए शवों पर UP-बिहार का ‘मेरा-तेरा’ जारी

गंगा में तैरकर आए शवों पर UP-बिहार का ‘मेरा-तेरा’ जारी

0
गंगा में तैरकर आए शवों पर UP-बिहार का ‘मेरा-तेरा’ जारी

पटना;  दर्जनों की संख्या में गंगा में लाशों को बहाए जाने का मामला सामने आने के बाद बक्सर और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी इसे ‘मेरा-तेरा’ कह एक दूसरे के मत्थे मढ़ते जा रहे हैं. बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कहा कि जो भी लाशें गंगा से मिली हैं, वो बक्सर जिले की ही हैं ऐसा कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लाशें बहकर बक्सर की सीमा में पहुंची हैं.
वहीं, उधर गाजीपुर जिले के जिला पदाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उन शवों को अपना मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ‘शव को गंगा में प्रवाहित करने की परंपरा रही है. साथ ही पूरे हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति कहीं पर जाकर शव को प्रवाहित कर सकता है. ऐसे में यह कहना कि शव गाजीपुर से या किसी अन्य जगह से आ रहे हैं उचित नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि रिवर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है.