Home National महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप ने ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप ने ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

0
महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप ने ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप ने आज मंगल पांडे वार्ड पार्षद श्री राजेश गौड़ जी की अध्यक्षता में कोविड-19 कोरोना महामारी में जुटे कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों ,मीडिया कर्मी, मोक्ष यात्रा वाहन चालक, जलकल विभाग, पुलिस टीम जन्म मृत्यु विभाग, लाइट विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अयोध्या कोविड हेल्प लाइन, और भी कई कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में *नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, सहायक अपर आयुक्त सुश्री अंकिता शुक्ला जी,* महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी *अध्यक्ष अंकित मिश्रा जी, राजेश गौड़ जी पार्षद मंगल पांडे वार्ड* अयोध्या ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अपने संबोधन में नगर आयुक्त विशाल सिंह जी ने कहा की कोरोना का खतरा टला नहीं है, लिहाजा सभी को सतर्क रहने के साथ ही एहतियात बरतने की जरुरत है। *महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से अंकित मिश्रा जी ने* कहा कि आने वाले समय में कोराना के संक्रमण बढ़ने के आसार हैं, लिहाजा सभी को अलर्ट रहना होगा। अपील की कि लोग पहले की तरह सावधानी बरतते हुए मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हैंड सेनेटेजाइर व साबुन से हाथ धोते रहे। *पार्षद राजेश गौड़ जी* ने कहां की समय पर संक्रमित व्यक्ति का जांच व इलाज नहीं हुआ तो एक पीड़ित सौ लोगों को बीमार कर सकता है कोरोना वैक्सीन सभी लोग लगवाए और डरे नहीं, उन्होंने कोरोना के दौरान हर तरह से जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिये अपील की है। कार्यक्रम में बुद्धि पाल (प्रजापति उपसभापति) बाबूनंदन सोनकर, (पार्षद) सुनील मौर्या, बलराम वर्मा, मनोज वैश्य, शमशाद अहमद, बजरंगी साहू, रवि गुप्ता महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से सुधीर यादव, अमित सिंह ,शशि भूषण पांडे जी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन भी समय-समय पर करते रहे।। Lo