
टीम नमस्ते और महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप द्वारा किया गया कोरोना योद्धाओ का सम्मान
अयोध्या – महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप और टीम नमस्ते के सयुक्त तत्त्वाधान में अपनी और अपने जान की परवाह किये बैग़ैर, इस कोरोना जैसा व्यापक महामारी में चिलचिलाती धूप , सर्दी गर्मी की परवाह किये बैगार लोगो तक हर खबर पहुचने वाले पत्रकार साथियो, पुलिस कर्मियों, चिकित्सको और इस महामारी में कोई भी व्यक्त भूखा प्यासा न सोये इस मुहिम को चरितार्थ करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के उन विरो को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समाहरोह में संस्थान के चैयरमैन श्री अरविंद ओझा जी ने कहा कि ये सब हमारे देश के असली हीरो है हम जिन हीरो को टी वी पर देखते है वो तो केवल कलाकृति होती है । उन्होंने कहा कि असली हीरे की पहचान देश के संकट काल के समय होता है और ये ऐसे योद्धा है जो बिना अपनी और अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात सेवा में लगे हुए है संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री अंकित मिश्र जी ने सम्मान समारोह में बताया कि जो आज देश की दशा है उसको देख कर बहुत दुख होता है कि हमारे देश के निर्माता आज पैदल चलने को मजबूर है लेकिन इन स्वयं सेवी संगठनों ने इनकी सेवा करके देश मे एक मिसाल कायम की है टीम नमस्ते के फाउंडर और महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष डॉ राहुल यादव, ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है ये योध्या दिन रात मेहनत कर रहे है लोगो को भोजन पानी के साथ मास्क और सेनेटाइजर भी वितरीत कर रहे है , कच्चा राशन वितरित कर रहे है यह कार्य टीम नमस्ते के द्वारा लगातार 56 वे दिन भी किया जा रहा है सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से ,नितिन श्रीवास्तव, जीतू निषाद , राममूर्ति यादव , अमित कुमार यादव , सुबोध श्री वास्तव , अर्जुन यादव , अखिलेश यादव, अखिलेश सिंह,सपा नेता सतीश यादव, महेश यादव , चंद्र भास्कर यादव , मोहित द्विवेदी, सौरभ यादव , नरेंद्र मौर्य, पुष्पेंद्र पटेल, सुनील यादव, कमलेश शर्मा, मोहम्मद तौसीफ, राम सिंह यादव, शंकर जीत , रामपाल, अशोक शर्मा, शुभम मौर्य, मनोज मौर्य, गौरव साहू, नीलेश कुमार,
बलवीर,डॉ प्रगति सिंह,डॉ आनंद गुप्ता, डॉ अभिनाश गुप्ता, शशि भूषण पांडे, अशोक मिश्रा, रोहित यादव, रवि यादव, आकाश कुमार, हरिशंकर पांडे जी, निशू तिवारी, रविंद्र मौर्य, राजीव कुमार, अश्वनी मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी कबीर त्रिपाठी, महेंद्र सिंह राजपूत ,प्रवीन सिंह राजपूत, सुधीर यादव हर्षवर्धन ओझा नितिन ओझा और अन्य कोरोना योध्याओ का सम्मान किया गया।