
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) नगर अनूपशहर की टीम ने थाना प्रभारी अनूपशहर और समस्त टीम को कोतबाली परिसर अनूपशहर में जाकर किया सम्मानित इस वैश्विक महामारी के दौरान अपनी एवं अपने परिवार की चिंता न कारते हुए भी जो हम सब के लिए लागातार कार्य कर रहे है उसकी सरहाना करते हुए उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अनूपशहर ने नगर अध्यक्ष मनीष गर्ग के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनूपशहर एवं समस्त स्टाफ को कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र , फेसशील्ड , सेनिटाइजर इत्यादि देकर समानित किया इस अवसर पर नीरज रॉयल नगर महामंत्री,अखिल पाठक संगठन मंत्री,देवेश गोयल नगर कोशाध्यक्ष,पंकज रॉयल नगर उपाध्यक्ष, अखिल गर्ग नगर मीडिया प्रभारी,जितेंद्र वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा,हर्षित गर्ग नगर महामंत्री युवा मोर्चा, मोहित गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।
इस दौरान सोशल डिस्टेंस और कोविड 19 के नियमो का किया गया पूर्ण रूप से पालन ।
अनूपशहर से हर्षित गर्ग की रिपोर्ट।