रिपोर्टर – शिवम सिंह
मो. 9670043051
बाराबंकी
मानवता की सेवा करने में लोग पूरे जी जन से लगे हुए है। सडको पर पैदल, साइकिल आदि से चलने वाले हजारों की संख्या में भूखे प्यासे प्रवासी श्रमिकों परेशान है। इनकी स्थिति आत्मा को झकझोर देती है। इनके दुखों को देखा नहीं जा पा रहा है। ऐसी स्थिति में अध्यापक एवं समाजसेवी कौशल किशोर धीमान ने आज ग्राम बड़ेल के निकट हाईवे पर प्रवासी मजदूरों और यात्रियों को पानी तथा बिस्कुट का वितरण किया। इनके साथ अन्य तमाम साथियों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग किया।
कौशल किशोर धीमान
अध्यापक व समाजसेवी
जनपद बाराबंकी