
प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शिवा जी प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष अरुण कुमार ने प्राकृतिक वातावरण को स्वचछ रखने के लिये मंडल के प्रबंधक कुलदीप वर्मा के साथ मिलकर किया पौध रोपण किया और मंडल के द्वारा 500 घरो में तुलसी वा अन्य पौधे लगवाने का संकल्प लिया और कहा वृक्ष धरा के है आधार । पेड़ लगा कर करो श्रंगार।। इस अवसर पर रामकैलाश,शिवशरण वर्मा ,अनुज कुमार रामचंदर वर्मा वा मंडल के अन्य पदाधिकारी वा सदस्य उपस्थित रहे।