Home सामाजिक-कार्य इण्डियन रेडक्रास  बाराबंकी द्वारासोसायटी नेहरू नगर वार्ड में

इण्डियन रेडक्रास  बाराबंकी द्वारासोसायटी नेहरू नगर वार्ड में

0
इण्डियन रेडक्रास  बाराबंकी द्वारासोसायटी नेहरू नगर वार्ड में

रिपोर्टर – शिवम् सिंह
मो. 9670043051

बाराबंकी।

इण्डियन रेडक्रास  बाराबंकी द्वारासोसायटी नेहरू नगर वार्ड में चौथे दिन शनिवार को रिलेक्सो के पीछे वाले मुहल्ले में घर घर की गई थर्मल स्केनिंग। साथ में इम्यूनिटी बढाने वाली होम्योपैथी औषधि भी पहुँचाई गयी। ये सेवा कार्य सभासद एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष मो0 फैसल के सहयोग से रेडक्रास आपात उपसमिति के अध्यक्ष प्रदीप सारंग के नेतृत्व में हो रहा है। प्रदीप सारंग स्वयं भी उपस्थित रहे। इण्डियन रेडक्रास कोरोना टीम के सम्मानित स्वयं-सेवकों में एडवोकेट संजय सिंह, अरुण कुमार वर्मा, कुलदीप वर्मा, अस्मिता वर्मा आदि प्रमुख रहे हैं।