Home सामाजिक-कार्य सरकारी होमिलियोपेथीक चिकित्सक ने किया निशुल्क हिमुनिटी पावर बढ़ाने की दवाई का वितरण

सरकारी होमिलियोपेथीक चिकित्सक ने किया निशुल्क हिमुनिटी पावर बढ़ाने की दवाई का वितरण

0

नगर अनूपशहर में सरकारी चिकित्सक होमियोपैथिक ने किया नगर अनूपशहर में तैनात 41 वी बाहिनी पी ए सी फ्लड प्लाटून बी दल को हिमीयिनिटी पॉवर बढ़ाने की दवा का निशुल्क दवा का वितरण वित्रंण किया चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने बताया की ये दवा कोरोना महामारी से लड़ने में बहुत ज्यादा कार्यकर है इसका उपयोग करने से हमे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान होगी इस दावाई का चिकित्सक अनुसार उपयोग करने से हम इस वैश्विक महामारी की जंग को जीत सकते है इस दौरान 18 लोग पी ए सी 41 विटालियन वी दल को दवा का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें डॉ सुरेन्द्र वर्मा , हर्षित गर्ग,वरुण वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
अनूपशहर से हर्षित गर्ग की रिपोर्ट ।