Home सामाजिक-कार्य महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के द्वारा की गई मजदूरों के खाने की व्यवस्था

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के द्वारा की गई मजदूरों के खाने की व्यवस्था

0
महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के द्वारा की गई  मजदूरों  के खाने की व्यवस्था

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप लगातार 55वे में दिन विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था में लगा रहा फैजाबाद स्थित महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप ऑफिस से नजदीक स्थित बाईपास लेन पर ट्रकों में भरकर आ रहे मजदूरों और पैदल चल रहे मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई इसमें करीब 1500 मजदूरों को जलपान कराया गया बहुत मजदूरों की चप्पल टूट गई उनको नई चप्पल दिलाई गई, कुछ मजदूरों और बच्चों,महिलाओं को कपड़े भी वितरित किए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अधिकारी महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप एडवोकेट अंकित मिश्रा जी ने किया , चेयरमैन महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप एडवोकेट अरविंद ओझा जी ने इस नेक कार्य के लिए सभी साथियों का हौसला बढ़ाया, और कहा कि आप सभी इस नेक काम को जारी रखें और कोई मजदूर भूखा ना जाए यहां से।
वितरण के दौरान महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ राहुल यादव जी ने(टीम नमस्ते के माध्यम से) भी एक-एक मजदूर का हाल चाल लेते हुए उनको भोजन वितरित कराया।
इस वितरण समारोह में श्री नरेंद्र मौर्या जी (सदस्य टीम नमस्ते , पुष्पेंद्र पटेल जी टीम नमस्ते) एमडीईजी एग्जीक्यूटिव मेंबर सुधीर कुमार जी,अवनीश त्रिपाठी जी कबीर त्रिपाठी जी शिवम मिश्रा जी हरिशंकर पांडे जी महेश यादव जी चंद्र भास्कर यादव जी अखिलेश यादव शशि भूषण पांडे जी,महेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह राजपूत आदि सदस्यों ने सभी मजदूरों की सेवा के साथ-साथ भोजन कराने में लगे रहे।