Home सामाजिक-कार्य “Team Maharishi” ( A Unit of MDEG GROUP) ने लिया संकल्प।

“Team Maharishi” ( A Unit of MDEG GROUP) ने लिया संकल्प।

0
“Team Maharishi” ( A Unit of MDEG GROUP) ने लिया संकल्प।

 

“Team Maharishi” ( A Unit of MDEG GROUP) ने लिया संकल्प।

महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कॉरपोरेट कार्यालय,लखनऊ में हुई आपात मीटिंग में संस्थान के चेयरमैन ने संस्थान में कार्यरत सभी जोनल एवम रीजनल समन्वयक को यह संकल्प दिलाया कि इस वैस्विक महामारी( कोरोना) के समयकाल में अन्य प्रदेशों से अपने प्रदेश आये प्रवासी मजदूरों के बच्चो को पूरे साल ( वर्ष 2020 तक ) निःशुल्क कंप्यूटर एवम वोकेशनल शिक्षा अपने प्रक्षिक्षण केंद्रों के माध्यम से दिया जाय। इस आपात मीटिंग में “Team Maharishi” व MDEG के वरिष्ठ सदस्य “महेंद्र प्रताप सिंह ( कन्नौज) ने संस्थान को यह अस्वासन दिया कि उनके माध्यम से शिक्षा देने के अतिरिक्त कन्नौज जनपद में आये हुए समस्त प्रवासी मजदूरों के परिवारों को 2 किलो आटा,2 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल के साथ साथ परिवार के प्रति सदस्य को 1 सैनिटाइजर एवम मास्क का भी वितरण प्रति रविवार को कन्नौज कार्यालय से करेंगे।यह कार्य संस्थान द्वारा (Team Maharishi) lockdown अवधि तक य उसके बाद भी जरूरत होने पे किया जाता रहेगा ।धन्यवाद।
इस सामाजिक कार्य के जानकारी हेतु संस्थान का टोलफ्री नंबर 1800-572-8090 पर भी सम्पर्क कर सकते है।