
महर्षि दयानंद योग संस्थान ने मनाया आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -2020
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए इस बार महर्षि दयानंद योग संस्थान ने योग दिवस घर पर परिवार के साथ मनाने का आग्रह किया किया था। इसका पालन करते हुए हमारे सभी केंद्र संचालकों ने अपने -अपने केंद्र /आवास पर अपने परिवार के साथ योग करके योगा दिवस को मनाया। योगा दिवस पर महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी ने लखनऊ स्थित ऑफिस में योग किया। और वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संपूर्ण देशवासियों को एवं योग के प्रति निष्ठा रखने वाले संपूर्ण विश्ववासियों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। योग न केवल रोगों से बचाव का एक साधन है अपितु यह एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, चिकित्सा पद्धति के साथ ही यह जीवन पद्धति भी है। योग मनुष्य की संकुचित अवधारणाओं को परे करके मानवीय संवेदनाएं एवं विशाल विराट व्यक्तित्व को प्रकट एवं जागृत करता है। आइए हम सब मिलकर मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण विशाल एवं विराट व्यक्तित्व के लिए योग का आनंद ले।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संपूर्ण देशवासियों को एवं योग के प्रति निष्ठा रखने वाले संपूर्ण विश्ववासियों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।