रिपोर्टर – शिवम् सिंह
मो. 9670043051
बिग ब्रेकिंग
आज 28 मई बृहस्पतिवार को दोपहर 1 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर डॉ0 दिनेश शर्मा जी से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन सदस्यीय दल जिसमे “”उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 आर0 जे0 सिंह चौहान,”” इंजी0 अवनीश सिंह जी, एवम श्री राजीव तुली जी के साथ विस्तार से बैठक हुई। जिसमें मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने उच्चशिक्षा की प्रमुख सचिव सुश्री मोनिका गर्ग जी के साथ भी डॉ0 आर0 जे0 सिंह चौहान व श्री राजीव तुली जी की अलग से तत्काल बैठक करवाई, फलस्वरूप आज मा0 उपमुख्यमंत्री जी व प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग जी की त्वरित बैठक में निम्नलिखित सहमति बनी:
1.बीएड प्रवेश सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी,जिसके लिए 25 जून को tentetively डेट फिक्स हुई है, जिसमे प्रवेश परीक्षा के उपरांत, पूर्व वर्षों की ही भांति सभी छात्रों को ऑन लाइन कॉउंसलिंग ,जो कि जुलाई में प्रारंभ होगी,में शामिल होने का मौका मिलेगा, व शतप्रतिशत प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजेज की सीटें भरी जाएंगी।
2. समाजकल्याण के सभी बकाए तुरंत दिए जाएंगे। प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने त्वरित गति से निपटाने के आदेश पारित किया।
3. सभी विश्वविद्यालयों की एक समान परीक्षा शुल्क न्यूनतम तय करने की कमीटी तय हुई है, जिसमे अवध विश्वविद्यालय/कानपुर विश्वविद्यालय के समतुल्य सभी की परीक्षा शुल्क तय होगी।
4.लखनऊ विश्वविद्यालय के एम0 एड0 पाठ्यक्रम की फीस प्रथम वर्ष में प्रति सेमेस्टर 27500/व दूसरे वर्ष के प्रति सेमेस्टर पर 15000/ की फीस तय करने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति जी को तत्काल कमीटी बनाकर तय करने का आदेश जारी किया।
5.लखनऊ विश्वविद्यालय के 2014-15 के समाजकल्याण की फीस प्रतिपूर्ति का विवाद पूरी तरह से समाप्त करने के आदेश दिए गए।
6.फीस फिक्सेशन एवम वेतन फिक्सेशन पर high power समिति में सभी 12 विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों की सूची दे दी गई है।जिसमे सभी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष/सदस्यों को शीघ्र सूचना जारी कर प्रतिभाग हेतु लखनऊ मुख्यालय पर योजना भवन में आमंत्रित किया जाएगा।
7.डीएलएड की प्रवेश प्रकृया के आदेश पूर्व में ही, हो चुके है। जुलाई अगस्त में ऑन लाइन आवेदन व कॉन्सेलिंग की सम्पूर्ण कार्यविधि सम्पन्न होगी।
आज मा0 उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी व प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा मोनिका गर्ग जी,से विस्तार से एक एक बिंदु पर वार्ता सम्पन्न हुई, और उक्त महत्वपूर्ण विन्दुओ पर आदेश पारित किए गए। मा0 उपमुख्यमंत्री जी व प्रमुख सचिवों का बहुत आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद