
रिपोर्टर – शिवम् सिंह
मोo – 9670043051
विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र में हुआ एक बड़ा हादसा
लाक डाउन के बीच हुआ गोली कांड
लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या
मृतक का नाम बाबू वर्मा पुत्र सन्तराम वर्मा बताया जा रहा है
रात में व्यक्ति को बुलाकर मारी तीन गोली
रायबरेली जनपद के बहुदा कला गांव निवासी बाबू वर्मा पुत्र सन्तराम वर्मा उम्र लगभग (40) वर्ष को हत्यारों ने तीन गोली मर कर उतरा मौत के घाट
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पहुंच कर मामले की कर रहे जांच
थाना लोनी कटरा क्षेत्र के बाराबंकी, रायबरेली बाडर के मंझूपुर गांव के समीप का मामला I