
रिपोर्टर -शिवम सिंह
Mdeg न्यूज़ बाराबंकी
Mo. 9670043051
बाराबंकी के मोहल्ला पीरबटावन में मिला कोरोना पॉजिटिव।
मोहल्ले की सीमा सील करने में जुटे नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस के जवान
सभासद ताज बाबा व तैयब बब्बू नगर कोतवाल पंकज सिंह मौक़े पर मौजूद रहकर कराई सेनीटाईजिंग व बैरीकेटिंग
मरीज को भेजा गया कोविड अस्पताल।
कुछ दिन पहले मुंबई से आयी थी कोरोना पॉज़िटिव महिला ।
एसडीएम अभय कुमार पाण्डेय ने पीरबटावन वार्ड तथा गुलरिया गार्दावार्ड को हॉट-स्पाट क्षेत्र घोषित करते हुए उसके 500 मीटर की परिधि में कन्टेनमेंट जोन तथा वार्ड की सीमा से 250 मीटर की परिधि के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित ।
हॉट-स्पाट एरिया व कन्टेनमेंट जोन
की मार्केट व दुकाने अग्रिम आदेश तक बंद े
कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर पालिका परिषद नवाबगंज के आसपास धनोखर मार्केट, घंटाघर मार्केट, जलील होटल चौराहा मार्केट, पीरबटावन से नागेश्वरथ मार्ग मार्केट, छाया चौराहा से राजकमल एवं संतोषी माता मंदिर होते हुए पीरबटावन तक रोड पर स्थित मार्केट, फजलुर्रहमान पार्क मार्केट व पीरबटावन मार्केट अग्रिम आदेशों तक पूरी तरह से बंद रहेगी।