
- आज दिनांक 11 जून को भाजपा की जिला वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मोदी सरकार2 के एक बर्ष पूर्ण होने पर प्रकाश डाला गया जिसमें मुख्य बकता और मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा जी ने सभी को बधाई देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और हमे किस प्रसार मास्क का प्रयोग करना चाइए हैंड वाश , सेनिटाइजर बगेर के उपयोग के बारे में बताया और स्वदेशी अपनाओ की सपथ भी दिलाई जिसमे हमारे सांसद डॉ भोला सिंह जी ने बताया कि मोदी जी ने 20 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया ह जिससे कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोय और सभी को आरोग्य सेतु और आयुष कब्ज़ एप के बारे मर बताया और सभी से अनुरोध किया कि इन दोनों एप को हम अपने अपने फ़ोन में डाऊनलोड करे और दूसरों को भी कराए राज्य मंत्री अनिल शर्मा जी ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी सकरार की बातो को मानते हुए इस महामारी से एक जुट होकर लाडे और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे और मास्क का प्रयोग अबश्य करे मंत्री जी ने भाजपा , युवा मोर्चा , और आई टी विभाग का भी धन्यबाद दिया ,बही विधायक संजय शर्मा जी ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार मोदी योगी सरकार ने इस महामारी में जो भी निर्णय , कार्य हुए इसके लिए सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया और जन धन खाते का लाभ बताते हुए मोदी जी की योजनाओं के बारे में बताया और किस प्रकार मोदी सरकार ने जो काम किये बो सरहानीय है और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में बात करे तो किस प्रकार योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों , छात्रों को उनके घर पहुंचकर उन्हें गले लगाया उनसे दूरी नही बनाई महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य प्रदेशों से श्रमिको और छात्रों को बुलबाया और विधायक जी ने कहा कि हम सभी जल्दी ही कोरोना से जितेंगे जीतेगा भारत हारेगा कोरोना का नारा दिया बही विधायक अनिता लोधी राजपूत जी ने बताया कि हमे एक जुट होकर इस महामारी से लड़ना होगा जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि हमारे देश का एक एक व्याक्ति सही रहे स्वस्थ रहे हमे उस पर पूर्ण ध्यान देना चाइए और मोदी योगी सरकार की अनेक योजनाओ के बारे में बताया बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया , सांसद डॉ भोला सिंह ,छेत्रिय कोशाध्यक्ष युबा मोर्चा कुश शर्मा जी महामंत्री अजय त्यागी , संजय गुर्जर , जिला उपाध्यक्ष शरद त्रिवेदी, जिले के सभी विधायक , नगर पालिका चैयरमेन, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी, और समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत मे सांसद जी ने आई टी विभाग को बधाई दी जिला संयोजक राम किशन लोधी, जिला सहसंयोजक हर्षित गर्ग , राजा तेवतिया आदि उपस्थित रहे