
पत्रकार- शिवम् सिंह
मो.9670043051
मसौली चौराहे पर धड़ल्ले से प्रिंट रेट से अधिक पर बेची जा रही बियर
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद खुले शराब के ठेकों पर चंद रुपयों के लालच में लोगों से प्रिंट रेट अधिक पर शराब बेचने के मामलें ज्यादातर सामने आ रहे हैं तो वहीं ताजा मामला जनपद बाराबंकी के मसौली का है जहां बियर शॉप पर लोगों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेकर बियर बिक्री कर नाजायज तरीके से ज्यादा पैसे वसूल किए जा रहे हैं वही बियर शॉप पर बियर खरीदने गये एक युवक ने बताया कि उससे ₹120 प्रिंट वाली बियर के ₹150 मांग किए गए जिस पर युवक ने सवाल उठाते हुए कहा यह तो ₹120 की है तो ठेकेदार ने कहा कि ₹10 बढ़ गए हैं 130 की हो गई है जिस पर युवक ने कहा फिर भी 130 की हुई तो दुकानदार ने कहा कि ₹20 सभी लोगों से ज्यादा लिए जा रहे हैं क्योंकि उसके मालिक ने ज्यादा रेट पर शराब बेचने के लिए कहा है जो अधिकारियों को पैसे दिये जाते हैं अब देखने वाली बात होगी कि बाराबंकी आबकारी विभाग कब तक उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करता है