
पत्रकार – शिवम्ं सिंह
मो.9670043051
दिनांक 17 जून 2020 को जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी के जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप जी को चल रही वैश्विक कोरिना महामारी से पीड़ित रोगी एवम जरूरत मंद लोगों को राहत सामग्री एवम तैयार भोजन की व्यवस्था 5 अप्रैल 2020 से 31 मई 2020 तक लगातार नगर के ऑटोदोरियाम में जलांचल रसोई स्थापित कर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भोजन करवाया जिसके लिए रेड क्रास सोसाइटी कार्यालय में लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा , सचिव प्रदीप सारंग ने जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप जी को सम्मानित कर पूरी टीम को बधाई दी।