Home Uncategorized छोटी काशी नगर अनूपशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बृक्षारोपण

छोटी काशी नगर अनूपशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बृक्षारोपण

0
छोटी काशी नगर अनूपशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बृक्षारोपण

आज दिनांक 5 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला संयोजक व्यबसायिक प्रकोष्ठ अभय गर्ग जी , जिला सह मीडिया प्रभारी सौरभ गौड़ जी , जिला मंत्री महिला मोर्चा , दामिनी गौड़ जी , पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा सी पी सिंह जी के नेतृत्व में नगर अनूपशहर में युवा मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओ ने श्री शिवानंद आश्रम पर जाकर बृक्षारोपण किया जिसमें होमनिधि वार्ष्णेय युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अनूपशहर ,महामंत्री अनिल राजपूत, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रीता रस्तोगी, नगर अध्यक्ष अनुचुचित मोर्चा मोहित राजौरिया , उषा वाष्णेय,  मनोज गर्ग ,अफजल गाज़ी , जिला सहसंयोजक आई टी विभाग भाजपा हर्षित गर्ग, मौजूद रहे ।

अनूपशहर से हर्षित गर्ग की रिपोर्ट