Home Uncategorized बुलंदशहर जिले में किया वर्चुअल युवा मोर्चा संम्मेलन

बुलंदशहर जिले में किया वर्चुअल युवा मोर्चा संम्मेलन

0

आईटी विभाग बुलन्दशहर के द्वारा जूम एप्लिकेशन पर युवा मोर्चा बुलन्दशहर की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया इस रैली में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामप्रताप चौहान जी रहे माननीय विधायक जी के द्वारा केन्द्र सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी रैली की अध्यक्षता श्री दीपक दुल्हैरा जी के द्वारा और संचालन महामंत्री श्री दिवाकर जी के द्वारा किया गया  बैठक में लगभग 200 युवा साथियो ने भाग लिया बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजू कालरा जी, आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक श्री हर्ष चतुर्वेदी जी, हिमांशु गोयल जी, अनुराग त्यागी जी और जिले की आईटी विभाग की टीम से जिला संयोजक राम किशन लोधी ,जिला सह संयोजक राजा तेवतिया और हर्षित गर्ग का विशेष सहयोग रहा आज की इस रैली में शामिल होने वाले सभी युवाओं को धन्यवाद