Home Uncategorized विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ “राजू यादव” ने कहा है कि कोरोना जंग में विशेष सेवा भाव से लगातार कार्य करने वाली रेडक्रॉस टीम से नव जवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रेडक्रास स्वयंसेवक अपने जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सेवा में जुटे रहे।

विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ “राजू यादव” ने कहा है कि कोरोना जंग में विशेष सेवा भाव से लगातार कार्य करने वाली रेडक्रॉस टीम से नव जवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रेडक्रास स्वयंसेवक अपने जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सेवा में जुटे रहे।

0
विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ “राजू यादव” ने कहा है कि कोरोना जंग में विशेष सेवा भाव से लगातार कार्य करने वाली रेडक्रॉस टीम से नव जवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रेडक्रास स्वयंसेवक अपने जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सेवा में जुटे रहे।

रिपोर्टर – शिवम् सिंह
Mdeg news
मो. 9670043051

बाराबंकी 29 मई ।

विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ “राजू यादव” ने कहा है कि कोरोना जंग में विशेष सेवा भाव से लगातार कार्य करने वाली रेडक्रॉस टीम से नव जवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रेडक्रास स्वयंसेवक अपने जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सेवा में जुटे रहे।
श्री यादव ने गुरुवार को नगर के लखपेड़ाबाग लान स्थित रेडक्रास के अस्थायी आफिस पहुँचे और रेडक्रॉस टीम के उपयोग में आने वाले मास्क ,गलब्स, सेनेटाइजर और अन्य चीजों की खरीद के लिए रेडक्रॉस सचिव प्रदीप सारंग को निजी तौर से एक चेक भेंट करने के समय यह बातें कहीं ।
एमएलसी श्री राजू यादव ने रेडक्रॉस सचिव प्रदीप सारंग सहित उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में इन लोगों ने जिस तरह से सेवा भाव का कार्य किया है वह बहुत ही साहसिक है उसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह ,नगर पालिका परिषद पूर्व चेयरमैन हफ़ीज भारती व एमएलसी प्रतिनिधि रमेश वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।