Home Uncategorized उपजिलाधिकारी ने ली नगर अनुपशहर में व्यापारियों की बैठक

उपजिलाधिकारी ने ली नगर अनुपशहर में व्यापारियों की बैठक

0

उपजिलाधिकारी पदम् सिंह , थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, कस्बा इंचार्ज यशो वर्मा जी ने तहसील सभागार में व्यपारियो के साथ कि बैठक जिसमे उपजिलाधिकारी में बताया कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना होगा और दुकान पर आने बाले ग्रहक को कम से कम 1 मीटर की दूरी पर बैठना होगा और अधिक भीड़ नही लगने देनी होगी और अब सभी को अपनी दुकान पर एक रजिस्टर बनाना होगा जिसमें आने बाले ग्रहक का नाम और पता और मोबाइल नंबर लिखना होगा और जिस दिन जिस दुकानदार का नंबर है बो उसी दिन अपनी दुकान खोलेगा यदि बो दूसरे दिन अपनी दुकान खोलता या दुकान के आगे बैठा मिला तो उसके खिलाफ कानूनी बैठक में साफ हिजाजत देते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति इनसब बातो का पालन नही करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा । बैठक में सभी वर्ग से मुख्य मुख्य लोग उपस्थित रहे कपड़ा व्यापार से हर्षित गर्ग , आढ़ती यूनियन से विपिन बंसल , अभय गर्ग, इलेक्ट्रॉनिक से विनय सोती, सौरभ ,किताब विक्रेता, मनीष गर्ग, किराया यूनियन से पवन गर्ग, मुकेश बिंदल, सर्राफा यूनियन से अंकित गोयल और उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनित वंसल उपस्थित रहे