
लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले महीने से चल रहा तनाव हिंसक झड़प में बदल गया है। गलवान घाटी में भारत के तीन जवान शहीद हुए हैं। जबकि झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है। चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत हुई है। जबकि उसके 11 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
गलवान घाटी पर 15 जून यानी सोमवार से ही बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर कमांडर, कमांडर ऑफिसर लेवल की बातचीत हुई थी। ये बातचीत PP14 इलाके के पास की गई। बातचीत में गलवान घाटी से सैनिकों को वापस भेजने और फिर अप्रैल से पहले जैसी सामान्य स्थिति कायम करने को लेकर चर्चा हुई। लेकिन ये बातचीत सार्थक नहीं रही और रात के वक्त दोनों देशों की सेना के जवान भिड़ गए।
बताया जा रहा है कि दोनों ही तरफ से गोली नहीं चली है, लेकिन हिंसक झड़प में भारत के एक अफसर समेत तीन जवानों की शहादत हो गई है। इस दौरान भारत की तरफ से भी चीन की सेना को करारा जवाब दिया गया है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के चीफ रिपोर्टर वांग वेनवेन ने बताया है कि LAC पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 5 जवान मारे गए हैं। जबकि 11 सैनिक घायल हो गए हैं।
इस पूरे मसले पर भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए।’