
रिपोर्टर – शिवम्ं सिंह
मो.9670043051
बाराबंकी। रेडक्रास आपात उप समिति के आवाहन पर नेहरू नगर वार्ड के सम्भ्रांत लोगों की बैठक पूर्व जिला बार अध्यक्ष एड महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो न करने की दृष्टि से तीन एरिया को गैरजिम्मेदार एरिया के रूप में कोरिन पुरवा, खैरात खाना, व आंशिक घोसियाना को चिन्हित किया गया। उपस्थित सभी ने रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे घर घर थर्मल स्केनिंग, दवा वितरण आदि की सराहना की तथा अगले चरण में घर घर के स्थान पर मुहल्ले मुहल्ले चलकर लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई।
अधिवक्ता हुमायूँ नईम खाँ के संचालन में सम्पन्न बैठक में एड फरहत उल्ला किदवई, एड फ़ज़ल अहमद, नफीसुल हसन, मो0 फैसल सभासद, जियाउर्रहमान खान, मो अतहर, परवेज अहमद, एड संजय कुमार सिंह, अर्पिता शर्मा, शिव शंकर वर्मा, राजेश सिंह, सुमन श्रीवास्तव, अजीत वर्मा गुड्डू, डॉ जावेद अहमद सदानन्द वर्मा आदि उपस्थित रहे।