- कल दिनांक 24 मई को लोकसभा बुलंदशहर से सांसद डॉ भोला सिंह ने पूर्व अनूपशहर विधायक नवल किशोर गर्ग जी का उनके आवास पर जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हाल चाल जाना कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे है पूर्व विधायक गर्ग जी जहाँ पर वरिष्ठ भाजपा नेता अभय गर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष सी पी सिंह , उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल डॉ सुधीर अग्रवाल युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष होमनिधि वाष्णेय, हर्षित गर्ग जिला सहसंयोजक भाजपा ने अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठान खुलने को लेकर सांसद जी को ज्ञापन दिया सांसद जी ने अश्वबासित करते हुए कहा कि बो जिला प्रशंसन से बात कर व्यापारियों की समस्या का कराएंगे समाधान