Home Uncategorized विगत दिनों की तरह आज दिनांक 31 मई 2020 को जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी की रसोई में

विगत दिनों की तरह आज दिनांक 31 मई 2020 को जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी की रसोई में

0
विगत दिनों की तरह आज दिनांक 31 मई 2020 को जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी की रसोई में

रिपोर्टर – शिवम् सिंह
मो. 9670043051

बाराबंकी

विगत दिनों की तरह आज दिनांक 31 मई 2020 को जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी की रसोई में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप ने उपस्थिति लोगो को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए तम्बाकू से होने वाली विमारियो के बारे बताते हुए कहा कि हमें तम्बाकू का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जिसमे उपस्थिति लोगो ने कहा कि इस बात का अपने अपने क्षेत्र में बताएंगे और उससे होने वाले नुकसान को भी बताएंगे एवम लॉक डाउन में निसहाय, परेशान, क्वारेंटेन किए गए700 लोगो को भोजन में तहरी एवम पूड़ी सब्जी की व्यवस्था कराई गई। जिसमें श्री अंजुम खान लखनऊ, डॉ मो अनीस तैयब अंसारी, डॉ राम मूर्ति निषाद जिला बस्ती से आज की रसोई में सहयोग कर अनवरत भोजन कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद,एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष मुन्ना लाल, जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष राम किशन, संजय कश्यप, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेन्द्र कश्यप, अखिलेश कश्यप, सिया राम कश्यप, डॉ उमेश चन्द्र कश्यप, श्याम सुन्दर, मनोज कुमार लेखाकार, संतोष सागर,सरवन, उत्कर्ष कश्यप, एवम संरक्षक गया प्रसाद धुरिया जी सहित पूरी टीम उपस्थिति रही।