
जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल शिशोदिया विधयाक संजय शर्मा ऑर उधोग व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के प्रयास से कल से खुलेगे जिले के बाजार,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री अनिल सिसोदिया के प्रयास से व्यापार मंडल एवं जिला प्रशासन में बनी सहमति। प्रशासन ने कहा कि ऑडी बन के आधार पर बाजार खोलने की अनुमति होगी एक दिन एक तरफ का बाजार खुलेगा और एक दिन एक तरफ का सभी को मास्क, गलाफ़स और सेनिटाइजर का करना होगा उपयोग मिठाई की दुकान और रेस्टोरेंट पर होगी सिर्फ होमेडलीवेरी बैठकर नही खिला सकेंगे ।