Home Main Slide लॉक डाउन 5 की नई गाइडलाइन के अनुसार अब आज से बाजार का समय मे हुआ बदलाब

लॉक डाउन 5 की नई गाइडलाइन के अनुसार अब आज से बाजार का समय मे हुआ बदलाब

0

उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल ने बताया कि आज बाजार का समय सुबह 11:00 बजे खुलेगा और शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगा यह व्यवस्था गंगा दशहरा के कारण केवल आज आज  के लिए रहेगी कल यानी 2 जून को बाजार का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा दुकाने एक साइड की खुलेगी और एक साइड की बंद रहेगी बाकी सारी व्यवस्था जैसी चल रही थी वैसी ही रहेंगी ।