Home Uncategorized साउथ कोरिया में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज, 266 मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 11 हजार के पार

साउथ कोरिया में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज, 266 मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 11 हजार के पार

0
साउथ कोरिया में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज, 266 मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 11 हजार के पार

सियोल, एपी। साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के नए 23 मामले दर्ज हुए हैं। इन संक्रमित मामलों में से ज्यादातर मामले घनी आबादी वाली राजधानी सियोल से है। यहां पर दर्ज हुए नए मामलों के बाद अधिकारियों ने हजारों नाइटक्लब और बार बंद करने करा दिए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा शनिवार को घोषित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 11,165 संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं वहीं मरनवालों का आंकड़ा 266 तक पहुंच गया है।