Home Uncategorized नांक 18 जून 2020 को आनंद भवन स्कूल के नजदीक साई मंदिर गली के मोड़ पर स्पीड फोर्स के तत्वाधान में राइड

नांक 18 जून 2020 को आनंद भवन स्कूल के नजदीक साई मंदिर गली के मोड़ पर स्पीड फोर्स के तत्वाधान में राइड

0
नांक 18 जून 2020 को आनंद भवन स्कूल के नजदीक साई मंदिर गली के मोड़ पर स्पीड फोर्स के तत्वाधान में राइड

पत्रकार – शिवम् सिंह
मो.9670043051

दिनांक 18 जून 2020 को आनंद भवन स्कूल के नजदीक साई मंदिर गली के मोड़ पर स्पीड फोर्स के तत्वाधान में राइड ऑटो केयर दुपहिया वाहन की सर्विस सेंटर का उद्घाटन श्री वीपेंद्र सिंह ने हवन पूजन के साथ जलांचल प्रगति पथ बाराबंकी जिला महासचिव अंगद कुमार कश्यप एवम कम्पनी के वरिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार जी ने फीता काट कर किया। इस समय देश कोवीड 19 की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है को देखते हुए बताया कि हमारी सर्विस सेंटर में एक सप्ताह तक 50 प्रतिशत छूट के साथ दुपहिया वाहनों की सर्विस की जाएगी।
इस अवसर पर प्रतिभा इंटर कालेज के प्रवक्ता दिलीप कुमार वर्मा, कृष्ण वर्मा, प्रवीन प्रकाश, पीयूष श्रीवास्तव, निदेश वर्मा, अभिषेक सिंह, एवम ऋषभ यादव सहित पूरी टीम के साथ मित्र गण उपस्थिति रहे।