Home Main Slide देश में रामायण, पाक में इस शो ने बनाया रिकॉर्ड, मिले 18 दिन में 100 मिलियन व्यूज

देश में रामायण, पाक में इस शो ने बनाया रिकॉर्ड, मिले 18 दिन में 100 मिलियन व्यूज

0
देश में रामायण, पाक में इस शो ने बनाया रिकॉर्ड, मिले 18 दिन में 100 मिलियन व्यूज

लॉकडाउन में जहां भारत में रामायण ने रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं पाकिस्तान में भी एक विदेशी सीरियल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीरियल का नाम अर्तरुल गाजी है. शो ने पाक‍िस्तान में रिकॉर्ड कायम किया है. शो के लीड एक्टर  ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा कर पाकिस्तान के लोगों का धन्यवाद दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अर्तरुल ने पाकिस्तान के अन्य टेलीविजन शो रिकॉर्ड्स तोड़कर महज 18 दिनों में 100 मिलियन (700 करोड़) व्यूज हासिल किए हैं. आइए जानें क्या है सीरियल की खास‍ियत.

अर्तरुल  मूल रूप से एक तुर्की ड्रामा है. यह शो एक मुस्ल‍िम कबीले के इत‍िहास पर आधार‍ित है जो कि 13वीं शताब्दी के बैकग्राउंड पर बनी है. कहानी अर्तरुल गाजी के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें अर्तरुल गाजी ऑस्मन के प‍िता हैं जिन्होंने उस्मानी साम्राज्य की स्थापना की थी.

अब तक शो के पांच सीजन बनें हैं. कुल मिलाकर 150 एप‍िसोड्स हैं. शो के पहले एप‍िसोड को दिसंबर 2014 में तुर्की के टीआरटी 1 चैनल पर प्रीमियर किया गया था. वहीं इसके अंतिम सीजन का आख‍िरी शो मई 2019 में आया था. तुर्की में शो को जितनी लोकप्रियता मिली, उतना ही पाक‍िस्तान में भी इसे सराहा गया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लोगों से अर्तरुल सीरियल देखने की अपील की थी. उनका कहना था कि यह शो उनकी कौम के लिए भी अच्छा है. इसमें ड्रामा के अलावा इस्लाम की संस्कृति, इत‍िहास, नैतिकता और मूल्यों को भी दिखाया गया है. यह सीरीज एक्शन से भरी है. इसे तुर्की का गेम ऑफ थ्रोन्स भी कहा जाता है और ये एश‍िया, मिडिल-ईस्ट और साउथ अमेरिका का पॉपुलर तुर्क‍िश ड्रामा है. यह अजरबैजान में भी बहुत पॉपुलर है. शो को एश‍िया, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका में भी पसंद किया गया है.

जहां कई देशों में इसकी तारीफ हुई वहीं कुछ देशों में इसके प्रसारण पर पाबंदी भी लगाई गई थी. 10 फरवरी 2020 को मिस्त्र, सऊदी, UAE और अप्रत्यक्ष रूप से भारत में भी अर्तरुल शो पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, मिस्त्र के फतवा खंड से इस सीरिज को देखना अपराध करार दिया गया था. शो में Engin Altan Duzyatan ने अर्तरुल गाजी का लीड रोल निभाया है. वहीं उनकी पत्नी हलीमा सुल्तान के किरदार में Esra Bilgic नजर आईं है. शो में उनकी एक्ट‍िंग और केमिस्ट्री भी शानदार है.